
बठिंडाः तलवंडी साबो के गांव लेलेवाला में किसान और पुलिस एक बार फिर से आमने-सामने हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गांव में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने को लेकर किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए हमें 24 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान गांव में एकत्रित हो गए और विरोध करने लग गए।
जिसके बाद काम को फिलहाल रोक दिया गया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन में धक्का-मुक्की भी हुई है। किसानों को पुलिस की धक्का-मुक्की की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रशासन द्वारा किसानों को हटाने की की कोशिश की गई, लेकिन विरोध ज्यादा होने पर काम को फिलहाल रोक दिया गया। इस दौरान गांव में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी देते हुए जगदेव ने कहा कि गैस पाईप लाइन के दौरान प्रशासन ने पहले अदालत का सहारा लिया था।
इस दौरान 5 लोगों पर केस लगाए गए और एक करोड़ रुपए डीसी के खाते में भेजा गया। जिसके बाद वह करोड़ रुपए वापिस करके गैस पाइप लाइन कंपनी को दे दिया गया। इस दौरान विरोध होने पर एक व्यक्ति के खाते में पैसे डाल दिए गए, जबकि 4 लोगों के खाते में एक रुपया नहीं डाला गया। जिसके बाद आज भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर दोबारा से गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था, जिसका गांव वासियों ने विरोध करते हुए काम को रुकवा दिया है।