
अमृतसर: शहर में आए दिन लूटपाट और लड़ाई झगडे की वारदातें देखने को मिल रही हैं। हाल ही में अमृतसर के क्रिस्टल चौक के पास हरसा पेट्रोल पंप पर बीती देर रात 6 से 7 युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवकों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद चार कर्मचारियों को जमकर पीटा।
पेट्रोल पंप के प्रबंधक ने बताया कि यह घटना देर रात 11 से 12 बजे के बीच हुई है। लुटेरे 2 मोबाइल फोन और 30,000 रुपये कैश लेकर फरार हो गए। लूट के बाद उसने पुलिस को शिकायत दे दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ा जाये।
सिविल लाइन के SHO ने बताया कि युवक लूट की नीयत से पेट्रोल पंप में नहीं आए थे। एक युवक पेट्रोल पंप की कोने में पेशाब कर रहा था, और उसी दौरान पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी द्वारा उसकी वीडियो बनाई। जिसे उस युवक ने मना किया था। इसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुलाकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
