
गुरदासपुर: जिले के सरकारी अस्पताल में पिछले छह दिनों से जन्म और मृत्यु के प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। जिसका कारण उक्त कार्यालय का कर्मचारी कई दिनों से बिना सूचना के कार्यालय नहीं आ रहा है।
लोगो के अनुसार कार्यालय की सारी जिम्मेदारी एक ही महिला पर डाली गई है। उसी के नाम पर जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाली साइट की आईडी बनी है और उसके मोबाइल पर ही ओटीपी आता है। जिसने 15 दिन की छुट्टी ली थी। इन 15 दिनों में कार्यालय का कर्मचारी उसे फोन कर ओटीपी लेता रहा, लेकिन छुट्टी खत्म होने के 6 दिन गुजर जाने के बावजूद वह कार्यालय नहीं आई और छह दिनों से उसका मोबाइल भी बंद चल रहा है।
अस्पताल में रोजाना औसतन 15 से 25 लोग मृत्यु और जन्म के प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन पिछले छह दिनों से कई लोग लगातार चक्कर मार रहे हैं और निराश होकर वापस जा रहे हैं।