लुधियानाः न्यू सराभा नगर में छाबड़ा कालेनी में उस समय माहोल तनावपूर्ण हो गया। जब मौजूदा पंचायत मेंबर और कॉलोनाइजर आमने सामने हो गए। मौके पर पहुंचे कालोनाइजर ने आरोप लगाए कि पंचायत मेंबरों की ओर से उन्हें कम्यूनिटी सेंटर से बाहर जाने के लिए कहा गया। वहीं पंचायत मेंबर उन्हें कालोनी से क्लेक्शन करने से रोका जा रहा है।
कॉलेनी काटने वाले मालिक कृष्ण छाबड़ा के भांजे ने कहा कि कॉलोनी कालोनाइजर की जमीन पर बनाई गई है, जिसमें एक भी गज जमीन पंचायत की नहीं है। कालोनी में जो भी काम करवाया गया या सीवरेजा डाला गया है वह उनकी ओर से करवाया गया है।
लेकिन अब नई बनी पंचायत इस मामले में दखल देकर क्लैकशन करने की बात कह रही है। उन्होंने में जो भी मोटरे या पानी के बिल आ रहे है वह कृष्ण छाबड़ा के नाम पर आ रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया है।
वहीं पूर्व सरपंच का कहना है कि पहले यह पूरा इलाका दाद की पंचायत में पड़ता था। लेकिन लोगों ने फैसला किया कि इसको अलग पंचायत बनाया जाए। हालांकि दाद गांव की ओऱ से पंचायत की कोई भी जमीन देने से मना कर दिया था, उन्होंने कहा कि यहां सब कुछ प्राइवेट कालेनी का है। यहां पंचायत की कोई भी जमीन नहीं है।