
फरीदकोटः सीआईए स्टाफ ने एक व्यक्ति को 1 किलो हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ चिट्टी निवासी मक्खु के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत सीआईए टीम ने गश्त के दौरान गांव घुमियारा से होकर चंदबाजा होते फरीदकोट की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान गांव मंडवाला लिंक रोड से एक मोटरसाइकिल सवार हाईवे पर चढ़ने लगा। सामने पुलिस को देख कर घबरा गया और वापिस मुड़ने लगा। जिसके चलते पुलिस ने उसका पीछा करके उसे काबू किया। पूछताछ की तो उसकी पहचान जिला फिरोजपुर के शहर मक्खु निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ चिट्टी पुत्र हरजिंदर सिंह के रूप में हुई। व्यक्ति के पास मौजूद किट की जांच की तो उसमें से एक पैकेट बरामद हुआ। जिस पर टेप लगाई गई थी। जब उसे खोल कर देखा तो उसमें प्लास्टिक में पैक की 1 किलो 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उपरांत उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।