फिरोजपुरः नवविवाहित दुल्हन की ओर से परिवार को नींद की गोलियां देकर घर से कैश व गहने लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। घटना गांव कासू बेगू की है। परिवार की शिकायत के बाद थाना कुल्लगढ़ी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुखदेव सिंह निवासी गांव रुकना बेगू ने बताया कि वह 13 साल से सऊदी अरब और दोहा कतर में बतौर बस ड्राइवर की नौकरी कर रहा है। साल 2013 में अमनदीप कौर निवासी गांव झुरारखेड़ा जिला फाजिल्का से शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से झगड़ा होने के कारण तलाक हो गया था।
अप्रैल 2024 में विदेश में काम नहीं मिलने पर वह घर वापस आ गया और 4 कनाल जमीन पर खेतीबाड़ी करने लगा। इसके बाद उसकी दूसरी शादी मनप्रीत कौर उर्फ नीरू निवासी गांव डगरू जिला मोगा से तय हुई और 23 नवंबर, 2024 को जब बारात लेकर तलवंडी भाई पहुंचे तो वहां मनप्रीत कौर और उसका भाई सिकंदर, जीजा गुरप्रीत सिंह, बहन परमजीत कौर, भांजी रशनदीप कौर और कुछ अन्य लोग खड़े थे।
जो कहने लगे कि पहले गुरुद्वारा साहिब में फेरे करवा लेते है, लेकिन जब वे वहां गए तो ग्रंथी ने आधार कार्ड मांगा। लड़की वालों की तरफ से आधार कार्ड नहीं देने पर ग्रंथी ने फेरे में कराने से इनकार कर दिया। लड़की का भाई गुरजंट सिंह वहां से चला गया। बाद में मेरे चाचा का बेटे ने कहा कि उसका गांव सुरसिंह में वाला में जान-पहचान है, वहां फेरे करवा लेते हैं। मगर विदाई से पहले बिचौलिए देव ने 1 लाख की डिमांड की।
उन्होंने पैसे इकट्ठा कर आरोपी मनप्रीत कौर, बिचौलिया देव, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव बाबा जीवन सिंह डगरू जिला मोगा, बहनोई गुरप्रीत सिंह उर्फ दीपू निवासी तलवंडी भाई, परमजीत कौर उर्फ पम्मी, रशनदीप कौर उर्फ राशन निवासी गांव तलवंडी भाई, सिकंदर सिंह निवासी गांव हरदासा और अन्य लोगों को 85 हजार दिए और मनप्रीत कौर को अपने घर पर ले आए। 25 नवंबर को आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और सिंकदर सिंह घर आए और कहा कि हम मनप्रीत कौर को ले जाना चाहते हैं। जब सुबह नींद खुली तो देखा कि कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था और पत्नी मनप्रीम कौर घर पर नहीं थी।
जब छानबीन की तो पता चला कि मनप्रीत कौर घर से सोने के 1 तोले का लॉकेट, सवा तोले का ब्रेसलेट, 3 सोने की अंगुठियां, 3 ग्राम की कानों की बालियां और 37 हजार रुपए लेकर भाग गई है। सभी आरोपियों ने गिरोह बनाकर और शादी की साजिश रचकर घर से जेवरात और पैसे चुराए हैं।
इधर, जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर 8 लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने गुरप्रीत सिंह उर्फ दीपू और सिकंदर सिंह को गिरफ्तार कर कर लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।