
मोगाः जिले में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। प्रतिदिन किसी न किसी जगह से बाइकों के चोरी होने के मामले सामने आते हैं। पुलिस भी इन चोरों पर लगाम कसने के लिए सक्रिय दिख रही है। हाल ही में पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से पुलिस को 5 बाइक्स बरामद हुए हैं।
जानकारी मुताबिक, पुलिस टीम शरारती तत्वों की तलाश में गश्त पर थी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजवीर सिंह जोकि मोटरसाइकिल चोरी करके बेचता है, आज भी वह सिंघा वाला से एक मोटरसाइकिल चोरी करके मोगा में बेचने के लिए जा रहा है। अगर उसका पीछा किया जाए तो वह रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर विशकर्मा चौक में नाकाबंदी की और सिंघावाला से मोटरसाइकिल पर आ रहे राजवीर को रोका तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, तो पुलिस ने उसको दबोच लिया।
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करके लाया है और उसने बताया कि मोगा के बाहर एक खाली मकान में उसने चार और मोटरसाइकिल चोरी के रखे हुए हैं। पुलिस ने वहां जाकर देखा तो पुलिस को वहां से चार और मोटरसाइकिल बरामद हुए। वहीं राजवीर से पुलिस को कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद हुए। राजवीर पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह कई मामलों में भगोड़ा भी है। जांच अधिकारी हरमेश लाल ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर इसको अदालत में पेश कर जांच की जाएगी कि इसने पहले किन किन वारदातों को अंजाम दिया है तथा इसके साथ और कौन-कौन शामिल है।