सास पानी की टंकी पर तो बहू अनाज मंडी के टावर पर चढ़ी
बरनालाः गांव भगतपुरा में सास-बहू की लड़ाई पूरे गांव में चर्चा विषय बन गई है। लड़ाई से से परेशान सास गांव की वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़ गई, वहीं बहू गांव की अनाज मंडी के टावर पर चढ़ गई। जिसके बाद दोनों के हक में लोग इक्ट्ठा होना शुरू हो गए। वहीं ग्रामीणों ने मामूली विवाद को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस मामले को निपटाने में लगी हुई है।
टंकी पर चढ़ी सास और अन्य लोगों ने कहा कि पहले तो उनकी बहू बबली कौर ने उसे पीटा जिसके बाद पुलिस उल्टा ही उनके लोगों को अपने साथ ले गई। जबकि दोनों पार्टियों के झगडे से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। राजनीतिक बदले की भावना से हमें इस मामले से जोड़ा गया और हमें थाने भेजकर अपमानित किया गया। इसके विरोध में हम लोग 35-40 मीटर पानी टंकी पर चढ़ गए हैं। जब तक हमारे लोगों को रिहा नहीं किया जाएगा हम नीचे नहीं उतरेंगे।
उधर, बहू बबली कौर भी अनाज मंडी में टावर पर चढ़ गई। उसने कहा कि हमारे मामले को राजनीतिक रंग देकर धमकाया जा रहा है। हमें भी पीटा गया है और अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम नीचे नहीं उतरेंगे। इस मौके पर शैहना पुलिस मौजूद रही और SHO शैहना ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत चल रही है और शाम तक पुलिस स्टेशन में मामला सुलझा लिया जाएगा।