
फिरोजपुरः केंद्रीय जेल में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस ने जेल में तलाशी अभियान चलाया। एसएसपी फिरोजपुर भुपिंदर सिंह ने बताया कि एडीजीपी बी चंद्र शेखर की अगुवाई में यह सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 125 से अधिक पुलिस कर्मचारी और अधिकारी जेल के कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं, ताकि जेल में बैठे गैंगस्टर की नशा तस्करी की गतिविधियों पर रोक लग सके। इसके अलावा जेल के आस-पास भी पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि बाहर से जेल में भेजे जा रहे मोबाइल और नशे पर रोक लगाई जा सके।
जेल से लगातार मोबाइल फोन और नशे का सामान मिल रहा है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज की निगरानी में 125 से अधिक पुलिस कर्मचारी इस सर्च अभियान में शामिल हैं। जेल के अंदर बैठे कई गैंगस्टर अपने कारोबार को चला रहे हैं। जेल के भीतर से फिरौती की धमकियां और हेरोइन की तस्करी का कार्य किया जा रहा है। कई एसएचओ, डीएसपी और एसपी भी जेल के अंदर पहुंचे हैं।