
मोगाः चडि़क रोड निवासी अंग्रेज सिंह से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने एटीएम बदलकर अंग्रेस सिंह के बैंक से 3.80 लाख रुपए निकलवा लिए। अंग्रेज सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को वह बेटे के साथ मोगा के अकालसर रोड स्थित एचडीएफसी के एटीएम पर गए थे। 5000 रुपये निकालने के बाद एक व्यक्ति उनके पीछे आकर खड़ा हो गया और उसे बैलेंस चेक करने के लिए कहा।
जिसके बाद वह घर आ गए। अगले दिन 3 लाख 80 रुपए निकाले जाने का मैसेज। जब हमने एटीएम चैक किया तो वह मेरा एटीएम नहीं था। जिससे मुझे ठगी का पता चला। जिसमें से 1 लाख 50 हजार दो बार में निकाल लिए गए. मलेरकोटला में एक पेट्रोल पंप और 30 हजार का लेनदेन और कुछ समय बाद डीसीबी बैंक के एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले गए, जिसके बाद हमने अपना एटीएम कार्ड बैंक में बंद कर दिया और मोगा पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने 20 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमें न्याय चाहिए और हमारे पैसे वापस चाहिए। मामले को लेकर जांच अधिकारी नाहर सिंह ने बताया कि अंग्रेज सिंह की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसे बरामद कर लिए जाएंगे।