
मोगा: शहर के बाघापुराना रोड पर बिजली घर के पास बने शराब के ठेके को चोरों ने निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक रात 2 बजे के करीब चोरों ने ठेके की शटर तोड़ कर दुकान के अंदर सो रहे करिंदा को पिट कर नगदी और शराब लेकर फरार हो गए।
ठेका मालिक ने जख्मी करिंदे को इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल रूपिंदर चौधरी ने बताया कि शनिवार 4 लोग बलेरो पिकअप गाड़ी से आए थे। पहले उन लोगों ने शटर में रस्सी बांध बलेरो पिकअप से खींच कर शटर तोड़ा। फिर गेट तोड़ कर अंदर आ गए और मारपीट कर केश 20 हजार के करीब, मोबाइल, पर्स, शराब की बोतले उठाकर लेकर चले गए।
ठेके मालिक की माने तो चोर करीब 2.5 से 3 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।