
अमृतसरः पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को आज 3 साल पूरे होने पर पार्टी सुप्रिमो अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल CM भगवंत मान के साथ अमृतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचे। इस दौरान आप के कई बड़े चेहरों ने आज सचखंड श्री दरबार साहिब में गुरु साहिबान का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने सचखंड श्री दरबार साहिब में पंजाब की तरक्की के लिए अरदास की।
दरबार साहिब नतमस्तक होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि 3 साल पहले शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के पैतृक गांव खटकड़ कलां में उन्होंने रंगला पंजाब बनाने की कसम खाई थी और आज उस दिन को तीन साल बीत चुके हैं और वह भगवान का शुक्रिया अदा करने आए हैं कि जिस सपने को लेकर वह पंजाब के लिए निकले थे और उस सपने पर काम कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने पंजाब में कई विकास कार्य भी किए हैं और पंजाब सरकार पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और पंजाब में नशाखोरी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। आज मैंने भगवान से प्रार्थना भी की है कि वह इसी तरह से 2 साल और पंजाब की सेवा करते रहें और आने वाले चुनावों में उन्हें फिर से पंजाब की सेवा करने का मौका मिले।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ही पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर 5 साल पूरे करेंगे और अगले 5 साल भी यही मुख्यमंत्री रहेंगे। बता दें, बीते दिन ही केजरीवाल अमृतसर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री इंद्रबीर निज्जर के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। आज वह पंजाब के विधायकों से भी मीटिंग करेंगे।