
अमृतसरः जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यस्था को नियंत्रण करने और सड़क हादसों पर लगाम पाने के लिए जगह-जगह पर नाकेबंदी की जा रही है। इस दौरान नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लांरेस रोड पर नोवेल्टी चौक पर उस समय हंगामा हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने एक्टिवा सवार को रोका तो घटना स्थल पर भारी हंगामा हो गया। पुलिस कर्मी ने आरोप लगाए है कि व्यक्ति ने उनकी चालाक बुक फाड़ने की कोशिश की, वहीं उसका पैन तोड़ दिया।
पुलिस कर्मी ने कहा कि व्यक्ति द्वारा मौके पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया गया। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पुलिस कर्मी उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करता हुआ कह रहा है कि एक्टिवा सवार को नाके पर रोका गया तो वह विधायक के साथ उनकी फोन पर बात करवाने लग गया। जिसके बाद जब वह विधायक के साथ बात कर रहा था तो नौजवान ने उनकी चालाक बुक बिखेर दी और उसे फाड़ने की कोशिश की। मौके पर नौजवान के पास कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है। इस दौरान नौजवान ने उसके साथ हाथापाई भी की।
वहीं अन्य पुलिस कर्मी ने कहा कि नौजवान को उसे थाना कर्मी ने रोका, जिसके बाद जब उस कर्मी ने बात नहीं सुनी तो वह उसके पास आ गया। पुलिस कर्मी ने कहा कि इसके बाद वह विधायक से फोन पर बात करवाने लग गया, जब वह बात कर रहे तो चालान बुक नौजवान ने बिखेर दी और ड्यूटी अफसर के साथ हाथापाई करने लगा गया। वहीं नौजवान का कहना है कि पुलिस कर्मी ने उसका पर्स छीनना शुरू कर दिया था। जिसके बाद जब अन्य पुलिस कर्मी ने पूछा कि पर्स से ड्यूटी कर्मी ने क्या करना था। नौजवान ने कहाकि वह पर्स से पैसे निकाल रहा था और उसने पर्स लेने की कोशिश की। इस दौरान चालान बुक नीचे गिर गई। जिसके बाद नौजवान हाथ जोड़कर माफी करने लग गया।