
गुरदासपुरः शहर के मेहर चंद रोड पर स्थित कोल्ड ड्रिंक और कन्फेक्शनरी के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार जब गोदाम में आग लगी तो अंदर से पटाखों जैसी आवाजें आने लगीं। इस दौरान कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि पटाखा गोदाम में आग लग गई है, जबकि हकीकत यह थी कि कोल्ड ड्रिंक की बोतलें फट रही थीं, जिससे पटाखों जैसी आवाज आ रही थी।
सूचना पर मौके पर पहुंची 4 दमकल गाड़ियां और एक बीएसएफ वाहन मौके पर पहुंच गया। आग इतनी भीषण थी कि बटाला से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी और लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसमें बीएसएफ ने भी पूरा सहयोग दिया। हालांकि भीषण आग से गोदाम की ऊपरी मंजिल पर रखा सारा सामान राख हो गया, लेकिन फायर ब्रिगेड और बीएसएफ ने आग को निचली मंजिल तक फैलने से रोक लिया। इस अवसर पर विभिन्न दलों के राजनीतिक नेता और एसडीएम भी पहुंचे। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं, दुकानदार सतपाल शर्मा के भतीजे अनमोल शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि गोदाम में आग लग गई है जिस पर वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचनी शुरू हो गईं थी। बीएसएफ के अधिकारी भी वहां पहुंच गए और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने बीएसएफ जवानों की मदद से आग पर काबू पा लिया। इस समय नुकसान की सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन नुकसान लाखों में है।
