
पठानकोट/मोहालीः पंजाब सरकार प्रदेश में बह रहे नशे के छठे दरिया को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है जिसके चलते पंजाब पुलिस भी समय-समय पर अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा शरारती तत्वों के घरों पर छापेमारी की जा रही है और नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। इसी के चलते आज पठानकोट में पंजाब-हिमाचल सीमा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर समेत 7 सीमाओं पर नाके लगाए हैं और बाहरी राज्यों से आने वाले हर वाहन की पठानकोट पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि पंजाब से सटे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश का शनि बेली गांव नशे का गढ़ माना जाता है और अक्सर नशा तस्करों द्वारा इस तरफ से नशे की सप्लाई पंजाब में भेजी जाती है। इसी के चलते पुलिस हिमाचल और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है। डीएसपी सुमेर सिंह मान ने बताया कि आज पठानकोट जिले में कुल 7 नाके लगाए गए हैं, जो बाहरी राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर स्थित हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की सख्ती से जांच कर रहे हैं और संदिग्ध तत्वों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं।
वहीं ऑपरेशन सील के तहत मोहाली के फेज-11 में एसएसपी दीपक पार्क और डीएसपी हरसिमरन सिंह बल के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई, जहां आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई और इसी के तहत लोगों को जागरूक भी किया गया कि नशे में कोई भी वाहन न चलाएं, वरना आप अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और आपकी वजह से किसी बेकसूर की जान भी जा सकती है। साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत भी दी कि धीमी गति से चलने वाली गाड़ी को लेकर कोई हंगामा न करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी हंगामा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।