
फिरोजपुर : फाजिल्का रोड पर तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की टक्कर होने की खबर सामने आई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक की पहचान समीर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गांव कोठे राय साहिब निवासी समीर अपने दोस्त के साथ फिरोजपुर चमनी में एटीएम से पैसे निकलवाने आया था। जब वह पैसे निकालकर घर लौट रहे थे तो पुलिस लाइन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठा समीर कई फीट हवा में उछलकर नीचे गिर गया। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए फरीदकोट मेडिकल रेफर कर दिया गया है। मृतक के पिता रणजीत ने बताया कि उनका बेटा समीर अपने दोस्त स्टीफ के साथ एटीएम में पैसे निकलवाने गया था। जिसके बाद वह जब वह घर वापिस आ रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रणजीत ने बताया कि मेरे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि कार ने पीछे से इतनी जोरदार से टक्कर मारी कि गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
