पटियालाः कृमि रोग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंजाब स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह की मौजूदगी में पटियाला से की गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने खुद दवा खाकर बच्चों को इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि बच्चों के शरीर की जांच के लिए भी अभियान शुरू किया गया है। बच्चों के पेट के कीड़े खत्म करने के लिए राज्य के विभिन्न स्कूलों में दवा खिलाई जाएगी ताकि इस रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। बच्चों को भी इसे खाने के लिए जागरूक किया गया है।
इस दौरान उन्होंने सिद्धू पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कॉमेडियन हैं न कि डॉक्टर। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कैसर की दवाई पर ऐसे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ईवीएम मशीनों पर भी उंगली उठाई और कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए।