
जत्थेदार ने पूरे गांव को श्री अकाल तख्त साहिब पर किया तलब
गुरदासपुर: बटाला के अधीन पड़ते हरचोवाल के गांव भाव विखे में गुरुद्वारा साहिब में शॉर्ट सर्किट के कारण गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप, गुटका साहिब और अन्य धार्मिक इलेक्ट्रॉनिक सामान में आग लग गई। जब इसकी सूचना श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जिसके बाद उन्होंने सख्त फैसला लेते हुए कहा कि गुरुद्वारे में दिन और रात के चौकीदार होने चाहिए। जिन गुरुद्वारों में चौकीदार नहीं होंगे, वहां से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को उठाकर संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारों में भेजा जाएगा। इसके साथ ही जत्थेदार ने पूरे गांव को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया।
इस मौके पर जांच कर रहे डीएसपी हरी कृष्ण ने कहा कि फोरेंसिक टीम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। अगर किसी ने शरारत के तहत यह काम किया है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
