
अमृतसरः राज्यपाल पंजाब की ओर से 3 अप्रैल को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से शुरू की नशों के खिलाफ मुहिम आज अमृतसर जिले में पहुंची। जहां फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित गांव नवां गांव से पैदल मार्च शुरू होकर गांव पंधेर में समाप्त हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाकावासियों और स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेरी इच्छा है कि यह मुहिम एक जन लहर बन जाए, ताकि बुराई को खत्म किया जा सके। उन्होंने इस मुहिम में सभी से सहयोग की अपील की।
नशा छुड़ाओ केंद्र खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब सरकार के साथ बातचीत चल रही है और सेना की तरफ से प्रस्ताव भी आया है। उनके अस्पताल में नशा छुड़ाओ केंद्र खोलने के बारे में भी बातचीत चल रही है। देश में हर तरफ नशा फैल रहा है और भारत सरकार द्वारा भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आने वाले नशों को रोकने के लिए एंटी ड्रोन तकनीक आ चुकी है और इसे पंजाब की सीमाओं पर लगाने के लिए केंद्र सरकार पंजाब का सहयोग कर रही है।
