![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गुरदासपुरः जिले में चोरी और लूटपाट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लुटेरे दिन दिहाड़े वारदातों को अंजाम देते नजर आते हैं। ताजा मामला कादियां के बुट्टर रोड से सामने आया है जहां, एक गोलगप्पे विक्रेता से कुछ लुटेरों द्वारा नकदी छीन ली गई। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।
जानकारी देते हुए, सुनीता और बाला ने बताया कि उसका पति कन्हैया और उसका साथी दोनों गोलगप्पे की रेहड़ी लगाते हैं। दोनों बीती रात करीब साढ़े 9 बजे काम के बाद घर आ रहे थे कि कादियां के बुट्टर रोड के पीछे मोहल्ले में मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और पिस्तौल की नोक पर उनसे करीब 5 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसे उनकी सारे दिन की कमाई थी।
दूसरी ओर, जब ये प्रवासी मजदूर इस घटना की शिकायत करने पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी जिसके चलते पुलिस के प्रति उन्होंने काफी रोष जताया। उन्होंने मांग की कि हमें इंसाफ मिले तथा ऐसे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि गरीब आदमी बिना किसी डर के अपनी रोजी रोटी कमा सके।