
लुधियाना: जिले के कोट मंगल सिंह इलाके मे गोली चलने की खबर है। जानकारी के मुताबिक गली नंबर-4 में एक महिला के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की है। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली चलने से इलाके मे दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही सोनिया रानी ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ मौसी नीलम खोसला के घर गई थी। इसी दौरान कुछ लोग घर के बाहर आकर शोर मचने लगे। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।