
बटालाः आम आदमी पार्टी के नेता विजय त्रेहन के घर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है, जिससे उनके घर में रखे सामान का काफी नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी देते हुए आप नेता विजय त्रेहान ने बताया कि वह गांधी चौक पर किसी काम के लिए गए थे। पीछे से पत्नी का फोन आया कि घर में आग लग गई है। वह आनन-फानन में जल्दी से घर आए। उन्होंने देखा कि उनके नीचे वाला कमरा और उनके मंदिर को आग ने पूरी तरह से चपेट में ले लिया। उन्होंने जल्दी से अपने परिजनों को फोन किया।
उन्होंने बताया कि कम्यूनिटी हाल के काली नाम के व्यक्ति ने इस दौरान उनकी काफी मदद की। उन्होंने आग की परवाह किए बगैर आग पर काबू पाने के लिए मदद की। इसके बाद विजय त्रेहान ने पीसीआर और फायरब्रिगेड को सूचित किया। उन्होंने बताया कि विधायक शेरी कलसी भी उनके साथ दुख सांझा करने पहुंचे।
फायरमैन ऑफिसर नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक घर में आग लगी है जिसके चलते मौके पर पहुंची 2 गड़ियों ने टीम के साथ आग पर काबू पा लिया था। उन्होंने कहा कि जानी नुक्सान होने से बचाव रहा है।