
लुधियानाः विभिन्न किसान संगठनों ने लुधियाना के डीसी कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकारों को कड़ी चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन लखोवाल के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योग के दबाव में किसानों के धरने को हटवाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लुधियाना पश्चिमी विधानसभा में चुप चाप बैठने की योजना है, जिसके लिए यह सब किया गया है। सभी किसान संगठन अब एकजुट हो रहे हैं और वे अपना संघर्ष और तीखा करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि अमेरिका के दबाव में आकर केंद्र सरकार के कहने पर पंजाब सरकार ने यह धरना खत्म किया है। जिस तरीके से किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई थी, वह बिल्कुल ही नाजायज थी। उन्होंने सरकार की कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और सरकारों को कड़ी चेतावनी देते हैं।
