लुधियाना। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने डीएमसी अस्पताल से बाहर आकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान पुलिस द्वारा उनको डिटेन किए जाने के मामले में जानकारी दी। डल्लेवाल ने बताया कि किसान मोर्चे के दौरान पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें डिटेन किया था ताकि मोर्चे को खत्म कर दिया जाए, लेकिन सुखजीत द्वारा मरण व्रत रखकर मोर्चा जारी रखा गया। वहीं उन्होंने अस्पताल में अपने मेडिकल चेकअप को लेकर कहा कि उनका किसी भी प्रकार का कोई मेडिकल चेकअप नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अच्छा होता श कि डॉक्टर व प्रशासन की टीम उनके साथ इस प्रेस वार्ता में बैठती और मेडिकल चेकअप को लेकर बातचीत करते। मरण व्रत को लेकर डल्लेवाल ने कहा कि वह जारी रहेगा।
दरअसल , पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को रिहा करने की बात मान ली थी। जिसके बाद किसान डल्लेवाल को लेने के लिए खनौरी बॉर्डर से लुधियाना के लिए रवाना हो गए थे। डल्लेवाल ने अस्पताल के बाहर मौजूद किसान नेताओं को मैसेज पहुंचाया था कि उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत न किया जाए। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर मोर्चे में शामिल होंगे। उनका मरणव्रत जारी रहेगा। डल्लेवाल के आने के बाद एक दिसंबर के प्रदर्शन को लेकर फैसला होगा।
दरअसल, 26 नवंबर को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत शुरू करना था। इससे पहले रात 2 बजे पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें खनौरी बॉर्डर पर टेंट से हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें लुधियाना के DMC अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग की। जिसमें फैसला हुआ कि पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदो झंडे खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठेंगे। आज उनके मरणव्रत का चौथा दिन है।