
मोगाः शिव सेना नेता मंगत राम मंगा की हत्या मामले में परिवार ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर में रोष मार्च निकाला। इस दौरान सभी बाजार बंद रखे गए। जिसके बाद परिवार ने श्यामलाल चौक पर धरना लगाकर इंसाफ की मांग की। पारिवारिक मेंबरों ने कहा कि वह शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे, जब तक पुलिस प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती।
वहीं एसपी बालकृष्ण सिंगला ने बताया कि मृतक की पत्नी की बयानों के आधार पर 3 अज्ञात और 6 लोगों को नामजद कर लिया है। मंगत राम मंगा की पुरानी रंजिश थी बीते दिन दूसरे ग्रुप के साथ उनकी झड़प हुई थी। फिलहाल दोषियों की पहचान कर ली है और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।