
अमृतसरः थाना सिविल लाइन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब थाना सिविल की पुलिस ने एक नकली SHO महिला को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय आलम सिंह ने बताया कि उपरोक्त रंजीत कौर महिला अपने आपको इंस्पेक्टर बताकर एडीसीपी डेवलपमेंट के कार्यालय जाकर अपना रौब जमाने की कोशिश कर रही थी।
इस दौरान एडीसीपी द्वारा उक्त इंस्पेक्टर का बेल्ट नंबर जानकर इसकी पड़ताल की गई, तो पता चला कि यह नकली पुलिस इंस्पेक्टर है। जिसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन की पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंचकर इस महिला को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी पहचान रंजीत कौर के रूप में हुई, जो कि अमृतसर के प्रताप नगर की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल इसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
