
फरीदकोटः जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सीआईए जैतो के संयुक्त अभियान में विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग के शूटर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी गांव तलवंडी भंगेरिया, मोगा को सादिक के नजदीक गांव घुगियाना के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एसएसपी फरीदकोट डा. प्रज्ञा जैन ने दिया।
एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग का शूटर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, जिसके खिलाफ हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, फरीदकोट के इलाकों में घूम रहे हैं। ए.जी.टी.एफ. तथा सी.आई.ए. जैतो द्वारा गांव घुगयाना से सादिक रोड पर लगाए गए नाके पर आरोपी मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस टीम पर 2 फायर कर दिए, जिस दौरान उसका मोटरसाइकिल भी गिर गया। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की जिसमें आरोपी घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उनको काबू कर लिया। पुलिस टीमों ने उनसे एक .30 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उसके द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मनप्रीत सिंह उर्फ मनी जो कि 19-02-2025 को गांव कपूरा, जिला मोगा में हुई हत्या में शामिल था, जिसके संबंध में धारा 103, 109, 61 बीएनएस 25(6), 25(7), 25(8) आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पुलिस स्टेशन मेहना, जिला मोगा में दर्ज किया गया था और इसके साथ ही यह व्यक्ति 26-02-2025 को राजा ढाबा जगराओ में हुई गोलीबारी में भी शामिल था, जिसके संबंध में धारा 125 बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पुलिस स्टेशन सिटी जगराओ, जिला लुधियाना में दर्ज किया गया था। यह व्यक्ति दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न पुलिस थानों में करीब 6 आपराधिक मामले पहले ही दर्ज हैं।