
अमृतसरः जिले में लड़ाई-झगड़े व गुंडागर्दी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बदमाश बेखोफ होकर लगातार बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के छेहरटा इलाके में मौजूद सुंदर सिंह आबादी से सामने आया है जहां, नशे में धुत युवक ने एक समाजसेवी के बेटे को लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचित कर न्याय की मांग की है।
जानकारी देते हुए सुमन राजपूत ने बताया कि वह छेहरटा के पुरानी चुंगी की निवासी है। उसने बताया कि उसका बेटा 18 वर्षीय आदित्य कुमार जो लिबर्टी मार्केट में काम करता है। वह रात को काम से घर आने के बाद बच्चों के साथ खेलने चला गया। इस दौरान मोहल्ले के धरमिंद्र, निखिल और संधू जो आटो में बैठे हुए थे। उन्होंने नशा किया हुआ था जो गाली गलोज कर रहे थे। मेरे बेटे ने उनको गाली निकालने से रोका तो आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
पीड़ित ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह अपने बच्चे को अस्पताल लेकर जाने लगे तो पीछे से आरोपियों ने अन्य युवक को साथ लेकर उनके घर में तोड़फोड़ की और घर में ईंटे भी चलाई जिसके बाद मोहल्ले में खौफ का माहौल बन गया और हमने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू भी किया, लेकिन बाकि आरोपी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से भी पुरानी रंजिश नहीं है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी विनोद शर्मा का कहना है कि उन्हें पुरानी चुंगी इलाके में लड़ाई-झग़डे की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
