
लुधियानाः सतगुरु नगर में सरेआम नशा बिकने को लेकर 2 परिवारों के खिलाफ इलाका निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। हालांकि लोगों का कहना है कि वह कई बार पुलिस को शिकायते दे चुके है। लेकिन अब शिकायत किए जाने को लेकर तस्कर सरेआम लोगों को धमकियां दे रहे है। वहीं इस मामले को लेकर आज इलाका निवासियों ने पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र दिया है और इलाके में नशे बेचने को बंद करने की अपील की है। वहीं इलाका निवासियों ने गली में सरेआम नशा बिकने की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल की है। जिसमें देखा जा सकता है कि सरेआम इलाके में नशा बेचा जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए परमजीत ने कहा कि नशा बेचे जाने को लेकर कई बार गली में एक घर से लोगों का विवाद हो चुका है। इस मामले को लेकर इलाका निवासियों ने कई बार विरोध किया और प्रशासन को इंसाफ की गुहार लगाई। इस मामले को लेकर जब पुलिस से शिकायत की तो उक्त परिवार घर को ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। महिला का कहना है कि सरेआम 2 घरों के परिवार की 2 बहनें पहले नशा बेचने का काम करती थी, उसके बाद अब दोहता सहित अन्य परिवारिक सदस्य नशे का काम करते है। पहले वह दोनों अलग-अलग घरों में रहती थी, लेकिन अब दोनों एक ही घर में रहती है। गली वालों से उक्त परिवार का कई बार नशा बेचने के विरोध को लेकर झगड़ा भी हो चुका है। इस मामले में अब उक्त तस्कर इलाका निवासियों को सरेआम धमकियां दे रहे है।
जिसको लेकर आज एक बार फिर से इलाका निवासी इकट्ठा हो गए और गली ने नशा बेचने को लेकर मोर्चा खोला है। उनका कहना हैकि गली में नशा बेचने का काम बंद करवाया जाए। वहीं बलजीत सिंह ने कहा कि थाना ढाबा के अधीन आते इलाके में सरेआम नशा बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर इलाका निवासी कई बार थाने में शिकायत दे चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस मामले को लेकर आज पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है। व्यक्ति ने कहाकि तस्करों के खिलाफ कई मामले दर्ज है। इलाका निवासियों को लगातार मिल रही धमकियों को लेकर उनकी जान को खतरा बना हुआ है।