
पैसों का लालच देकर बच्चों से नशा बिकवाने के लगे आरोप
फिरोजपुरः चिट्टा बेचने वालों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वह छोटे-छोटे बच्चों को भी इस नर्क में डाल रहे हैं और अगर उन बच्चों के माता-पिता उन्हें ये काम करने से रोकते हैं तो उनके साथ इन बदमाशों द्वारा गुंडागर्दी की जाती है। ऐसा ही मामला पंजाब के फिराजशाह से सामने आया है जहां, एक परिवार ने अपने बेटे को हेरोइन बेचने वालों के साथ जाने से रोका तो नशा तस्करों ने पीड़ितों के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की तथा उनके घर ईंट-पत्थर भी फैंके। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं पीड़ितों ने पुलिस पर उचित जांच न करने के भी आरोप लगाए हैं।
जानकारी देते हुए रमनदीप कौर पत्नी गब्बर ने बताया कि वह सोडी नगर, फिरोजशाह के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वह दोनों पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूर करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हम काम पर होते है और पीछे से उनके पड़ोसी वंश और उसका पिता जो हेरोइन बेचने का काम करते है उनके 2 बच्चों को 10-20 रुपए देने का लालच देकर उनके बच्चों से चिट्टा बेचने का काम करवाते हैं।
उन्होंने बताया कि जब मेरे पति गब्बर को इस बारे में पता चला तो उसने अपने बच्चे को डांटा ताकि वह इस गलत रास्ते पर न जाए, लेकिन बदमाशों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और अपने बच्चे को डांट रहे पिता पर पड़ोसी ने ईंटों से हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर पर भी तोड़फोड़ की जिसकी सीसीटीवी भी उनके पास है। घटना के बाद घायल गब्बर को सीएचसी फिरोजशाह दाखिल करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
रमनदीप कौर ने बताया कि वह कई बार थाने में आरोपियों की शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाए कि आरोपी उन्हें धमकी देते हैं कि तुम्हे जहां मर्जी जाकर उनकी शिकायत करलो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि आरोपियों पर लगाम कसी जाए और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों के नशे के नर्क में जाने से बचाया जा सके।
