
लुधियानाः जिले के गोसगढ़ में चल रही लीगल माइनिंग को लेकर मामला गरमा गया है। वहीं इस मामले को लेकर आज उस समय विवाद बढ़ गया, जब लोगों ने टिप्पर रोककर प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर टिप्पर एसोसिएशन ने डिप्टी कमिश्नर को एक मांग पत्र देकर सरकार के समक्ष गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने कहा कि गोसगढ़ के कुछ लोग निजी लाभ के लिए उनके टिप्परों का रास्ता रोक रहे है। उनका कहना है कि वे सरकारी खड्ड चला रहे हैं, जिसमें सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा, उनका कहना है कि खड्ड आवंटित होने से पहले सरकार की ओर से मार्गगीरी भी दी जाती है। जिससे वे उस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
दूसरी तरफ, गोसगढ़ के कुछ लोगों की ओर से गांव के लोगों को भड़का कर उस रास्ते को रोका जा रहा है। उनका कहना है कि यदि रेत माइनिंग बंद रही, तो टिप्पर एसोसिएशन के अधीन काम करने वाले लोगों के परिवारों का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा। उनका कहना है कि इससे जहां उनकी एसोसिएशन को नुकसान होगा, वहीं सरकार को भी एक बड़ा नुकसान होगा। इसलिए अब वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि लीगल तरीके से चल रही माइनिंग को रोकने के बाद फिर से शुरू किया जाए।