लुधियानाः अबदुलापुर बस्ती में फैक्टरी को लेकर इलाकवासियों और फैक्टरी मालिक में विवाद गर्मा गया। जिसके बाद लोगों ने इक्ट्ठा होकर लाउडस्पीकर के साथ मुरदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से इलाके में फैक्टरी चल रही है। जिस के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इलका में बड़ी-बड़ी गाड़िया आने से उन्हें आने जाने में दिक्कत हो रही है। देर रात तक गली में काम चलता रहता है। वहीं लोगों ने फैक्टरी वर्करों की ओर से उन्हें धक्का मारने के भी आरोप लगाए गए है।
जब इस संबंधी फैक्टरी मालक के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि लोगों से उनकी जान को खतरा है। जिस संबंधी वह पहले भी शिकायत दे चुके है, लेकिन इसके बावजूद में इलाके में से अकेला नहीं निकल सकता, प्रशासन से अपील करते है कि उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग भी विरोध कर रहे है वह उनकी गली के नहीं है वह दूसरी गली से है। बस जानबूझकर बिना किसी बात परेशान कर रहे है।