
बरनालाः डीआईजी सुखवंत सिंह गिल अचानक बरनाला पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी बरनाला सरफराज और भारी पुलिस फोर्स के साथ बरनाला की सैंसी बस्ती में नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते डीआईजी सुखवंत गिल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव की हिदायतों पर युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत बरनाला, भदौड़ और जिले के अन्य नशा हॉटस्पॉट स्थानों पर अभियान चलाकर तलाशी ली। पूरे पंजाब भर में कासो आपरेशान चलाया जा रहा है। जिसका एक ही मकसद है नशे का खात्मा।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 1 मार्च से लेकर अब तक 28 केस दर्ज किए गए है, जिनमें 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 176 लोगों जेल में बंद है। तलाशी के दौरान जो भी इनपुट पुलिस के सामने आएंगे वह एसएसपी सरफराज आलम अभियान के खत्म होने के बाद साझा करेंगे।
