
मोहाली: लालड़ू इलाके से एक बड़ा ट्रैन हादसा सामने आया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । लेकिन इस घटना से अंबाला-चंडीगढ़ रेल मार्ग कुछ घंटो तक बाधित रहा। जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
जानकारी के मुताबिक डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी के पांच कैंटर पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12925 पश्चिम सुपरफास्ट और 74991 अंबाला-चंडीगढ़-दौलतपुर पैसेंजर ट्रेनो को रोकना पड़ा । जिससे यात्रियों को कई घंटो का इंतजार करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही रेल विभाग ने मौके पर पहुँच कर पटरियों को चार घंटे बाद बहाल करवाया। ट्रैन हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। रेलवे विभाग के अधिकारीयो ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी है और यदि इस हादसे मे किसी की गलती सामने आयेगी, तो एक्शन लिया जायेगा।
