
अमृतसरः पंजाब के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक दुर्गियाना मंदिर में होली का त्यौहार बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। जहां, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका, वहीं उन्होंने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कई श्रद्धालु ठाकुर जी को दुर्ग्याणा मंदिर में लेकर आए, जहां लोगों ने ठाकुर जी के साथ भी होली खेली। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि आज वे दुर्ग्याणा मंदिर में होली का त्यौहार मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक होली वृंदावन में खेली जाती है और दूसरी होली अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में खेली जाती है। उन्होंने लोगों से प्रेम और अच्छे रंगों के साथ होली खेलने तथा बिना किसी झगड़े या संघर्ष के इस त्यौहार को मनाने को कहा।
इस अवसर पर पंडित मेघ श्याम ने कहा कि आज होली का त्यौहार है, जिसके चलते मंदिर में भारी उत्साह है और लोग बड़ी संख्या में माथा टेकने आ रहे हैं। वहीं लोगों को ऑरगेनिक रंगों से होली खेलने का भी संदेश दिया जा रहा है।