
अमृतसरः प्रतिदिन विश्व भर से लाखों श्रद्धालु सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने आते हैं। दूर-दराज से यहां आने वाले श्रद्धालु पहले से ही सराय बुक करवा लेते हैं, लेकिन कई बार कुछ ठग उन्हें सराय बुक करवाने के नाम पर ठगी का शिकार बना लेते हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आस्था के केंद्र सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सराय बुक के नाम पर हो रही धोखाधड़ी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।
प्रबंधक एसजीपीसी सराय गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अभी केवल सारागढ़ी सराय और माता गंगा जी निवास सराय में ही ऑनलाइन बुकिंग की सेवा शुरू की गई है, लेकिन श्री हरगोबिंद साहिब सराय, में अभी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है, लेकिन साइबर ठग उस सराय की फोटो खींचकर अपनी अलग वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज की भावनाओं से खेलते हैं। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमने संगत से ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने और किसी भी वेबसाइट से बिना जांच किए ऑनलाइन पैसे जमा न करने और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बनाई गई वेबसाइट की जांच करने के बाद ही बुकिंग करने की अपील भी की है।
