अमृतसरः हर साल लोहड़ी के त्योहार पर पतंग उड़ाने के रिवाज काफी पुराना है। लोग इस दिन पतंग उड़ाकर खूब मस्ती करते हैं। कुछ सालों से लोगों में पतंग उड़ाने को लेकर चाइना डोर का क्रेज काफी बढ़ गया है। जोकि काफी खतरनाक है। इससे हर साल कई कीमती जानें चली जाती हैं।
इसी के चलते अपराध विरोधी पशु संरक्षण संगठन ने अमृतसर हॉल गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने अमृतसर शहर के लोगों से अपील की कि लोग इस बार चाइना डोर का इस्तेमाल न करें और केवल थ्रेड डोर का ही इस्तेमाल करें। संगठन के नेताओं ने कहा कि हम अपने शहरवासियों से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि पिछले साल भी कई अनमोल जानें चली गईं और बेजुबान पक्षी भी इस डोर की चपेट में आ गए।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा भी कहा गया था कि उन्होंने चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन फिर भी अगले साल चाइना डोर की जोरदार बिक्री होती दिख रही है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि इस डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने पंजाब के बच्चों से भी अपील की कि वे अपने शौक में कई अनमोल जिंदगियों को लेकर हत्यारे न बनें। वहीं शहरवासियों से अनुरोध है कि इस बार थ्रेडेड डोर का प्रयोग करें।