लुधियाना: जिले में केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज रवनीत बिट्टू की गिल रोड दाना मंडी स्थित कोठी का आंगनवाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स तथा मनरेगा मजदूर यूनियन की ओर से घेराव किया गया है।
इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स तथा मनरेगा मजदूर यूनियन की ओर से मांगों को बिट्टू की कोठी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर हजारों की संख्या में मजदूर तथा आंगनवाड़ी वर्कर्स प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। वहीं वर्करों के केंद्रिय राज्य मंत्री बिट्टू की कोठी के घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई।
आंगनवाड़ी आशा वर्करों को ग्रेड 4 और ग्रेड 3 कर्मचारियों की संख्या में शामिल न करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पंजाब भर के स्कीम वर्कर्स यानी आंगनवाड़ी आशा वर्करों द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सांसद रहे रवनीत बिट्टू ने उनसे वादा किया था कि वह उनकी मांगों को संसद में उठाएंगे। वर्करों ने कहा कि इसके बावजूद स्कीम वर्कर के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की मांगों पर उनके द्वारा विचार नहीं किया गया है। इस मामले को लेकर कर्मियों ने विभाग के मंत्री अनपूर्णा के साथ मीटिंग करने की मांग की है।