
अमृतसरः 10वीं का पेपर देकर लौट रहे एक विद्यार्थी पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक आकाशदीप सिंह वासी गांव भिंडिया के रिश्तेदार ने बताया कि 4 महीने पहले उनका गांव में रास्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में पुलिस ने क्रास पर्चा दर्ज किया था। इस दौरान कुछ व्यक्ति जमानत पर रिहा हो गए थे, कइयों की जमानतें रद्द कर दी गई थी। उसी रंजिश में दूसरे पक्ष के 8 से 9 व्यक्तियों की ओर से जानलेवा हमला कर दिया गया। जहां मौजूद एक महिला ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनके बच्चे को बचाया।
उन्होंने कहा कि हमले के दौरान बच्चे के सिर, नाक और मुंह पर गंभीर चोटें लगी है। जो अभी तक बेहोशी की हालत में है। जिससे वह पेपर नहीं दे सकता। वहीं आरोप लगाया कि बच्चे की जेब से 10 हजार रुपए चोरी कर लिए गए। जिस संबंधी उन्होंने पुलिस प्रशासन को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें हमले संबंधी शिकायत मिली है। जिसमें परिवार ने आरोप लगाए है कि उनका बेटा आकाशदीप स्कूल से पेपर देकर घर लौट रहा था। रास्ते में 2 बाइक सवारों और आकाशदीप में लड़ाई हो गई। लड़ाई के सही कारणों पता नहीं लग पाया है। आकाशदीप सिंह सरकारी अस्पताल अजनाला में दाखिल है। मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।