
पटियालाः पुराने बस स्टैंड के पास एक हत्या का मामला सामने आया है। देर रात एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जानकारी अनुसार युवक का नाम हरजिंदर सिंह उम्र लगभग 28 से 30 साल के आसपास लग रही है।
लोगों ने जब युवक को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। हरजिंदर सिंह के शरीर पर काफी तीखे हथियार के निशान मिले है। मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हरजिंदर सिंह की लाश यहां कैसे पहुंची और कौन उसके साथ था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।