
होशियारपुरः जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां, ससुरालियों ने अपनी बहू से मारपीट कर उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि उसके ससुर, सास और पति ने बेरहमी से महिला के कड़े और डंडों मारे जिससे उसकी दोनों बाजुओं, सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस बुलाकर महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। थाना सदर पुलिस ने चार दिन बाद महिला के बयान पर ससुर, सास और पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
Punjab News: बहू को ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा, बच्चों सहित घर से निकाला
news info : https://t.co/pT1G70451R#PunjabNews #DomesticViolence #BreakingNews #ViralVideo #AliaBhatt #PakistanTrainHijack pic.twitter.com/akiGH9JeLa
— Encounter India (@Encounter_India) March 13, 2025
जानकारी देते हुए पीड़िता रीना ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले सुखदेव सिंह से हुई थी। 2015 में पति विदेश चला गया और 2020 में वापस आया। शादी के बाद से उसने कभी खर्च नहीं दिया। वह जबरदस्ती तलाक मांग रहा था। उसने घर खर्च और बच्चों की पढ़ाई के लिए न्यूरोथैरेपी सीखी और अपनी कमाई से दो दुकानें खरीदीं। ससुराल वाले उसे घर में घुसने नहीं देते थे। उसने पुलिस में शिकायत भी की थी। चंडीगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन मोहल्ले वालों के सामने आरोपियों ने माफी मांगकर बचाव कर लिया। इसके बावजूद ससुर और पति रात-दिन घर में घुसकर मारपीट करते थे। कई बार गाली-गलौज हुआ।
रीना रानी ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 10:30 बजे वह अपने बेटे और बेटी के साथ घर में थी। तभी ससुर जगदीश राम और सास सुरजीत कौर जबरदस्ती घर में घुसे और गाली-गलौज करते हुए बेटी गुरसिमरन कौर सहित उस पर हमला कर दिया। ससुर ने लात-घूंसों से पीटा। ससुर ने उसे डंडे और मुक्के मारे।
खुद को बचाने के दौरान उसकी दोनों बाजुओं की हड्डियां टूट गईं। शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने बेरहमी से पीटते हुए उसे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। ससुर ने उसके कपड़े भी फाड़े हैं। रीना ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
एएसआई सेवा दास ने बताया कि रीना के बयान पर ससुर जगदीश राम, सास सुरजीत कौर और पति सुखदेव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।