
मोहाली: स्थानीय पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पियूष पटेल, नीरज बाई और गोहिल निकुल कुमार सभी निवासी मेहसन गुजरात के रूप मे हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि साइबर पुलिस को गगनदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उकत आरोपियों ने रोड एफ. एक्स नाम की App मे पैसे लगवाने का हवाला देकर उसके साथ लाखो की ठगी की है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को 21 लाख की नगदी, स्विफ्ट कार, हांडा एक्टिवा, नोट गिनने की मशीन और 5 मोबाइल सहित काबू किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शेयर मार्किट मे पैसे डबल करवाने का लालच देकर लोगो को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी पिछले 3 सालो से चंडीगढ़ के सेक्टर 51 में रह कर ठगी कर रहे थे और रोज का 1 लाख कमा रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से ठगी के और भी इनपुट मिलने की संभावना है।
