
अमृतसरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पिछले साल वादा किया था कि आने वाले समय में पंजाब सरकार पंजाब के लोगों को घर-घर आटा पहुंचाएगी, लेकिन अब तक वह योजना लागू नहीं हो सकी है। दूसरी ओर, अमृतसर के वार्ड नंबर 56 में आम आदमी पार्टी के पार्षद विक्की दत्ता इस योजना को लागू करवाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने नई पहल की है। सरकारी गेहूं लेने वाले लोगों को पहले जहां गेहूं की पर्ची कटवाने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उस चीज से छुटकारा पाने के लिए वार्ड नंबर 56 के पार्षद विक्की दत्ता ने लोगों के घरों में जाकर पर्ची काटी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी घर-घर आटा पहुंचाने की योजना शुरू करने जा रहे हैं और इसी के चलते हमने घर-घर जाकर पर्चियां काटना शुरू कर दिया है। इससे जब आटा योजना शुरू होगी तो हमें लोगों तक आटा पहुंचाने में आसानी होगी। इस दौरान डिपो होल्डर अजय कुमार ने भी कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि कई बार सर्वर व्यस्त होने के कारण पर्चियां काटने वालों की लंबी लाइनें लग जाती थीं, लेकिन अब स्थानीय पार्षद द्वारा एक अनूठी पहल की गई है, जिसमें वे स्वयं क्षेत्र में घूमकर लोगों की पर्चियां कटवा रहे हैं।
उधर, वार्डवासियों ने कहा कि क्षेत्र के पार्षद विक्की दत्ता का यह बहुत अच्छा प्रयास है, जो घर-घर जाकर पर्चियां कटवा रहे हैं। इससे क्षेत्र के निवासियों को भी काफी सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी अपने स्तर पर ऐसी पहल करनी चाहिए।