अमृतसरः पिछले दिनी श्री दरबार साहिब के बाहर नारायण सिंह चौड़ा की ओर से अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया गया था। इस दौरान नारायण सिंह चौड़ी की अकाली नेता की ओर से पगड़ी उतार दी गई थी। जिसके रोष में आज दल खालसा का एक वफ्द मांग पत्र लेकर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव के दफ्तर पर ताला लगा होने के चलते दल ने अपना मांग पत्र दीवार पर चिपका दिया।
दूसरी तरफ खालसा वर्किंग के प्रधान परमजीत सिंह मंड ने बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि अकाल तख्त साहिब से कोई भी व्यक्ति मांग पत्र लेने नहीं पहुंचा। जिसके चलते मजबूरन उन्हें मांग पत्र दीवार पर चिपकाना पड़ा। उन्होंने कहा कि नारायण सिंह चौड़ की दस्तार अकाली नेता की ओर से उतारी गई है। इस संबंधी हम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांग करते है कि उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए और धार्मिक सजा सुनाई जाए।
वहीं उन्होंने कहा कि नारायण सिंह चौड़ ने दरबार साहिब पर नहीं बल्कि सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया है। अकाली नेता जानबूझकर गलत बयानबाजी कर रहे है। अगर 9 दिसंबर को होने वाली अंतरिम कमेटी की मीटिंग में नारायण सिंह चौड़ा की पगड़ी संबंधी कोई भी एक्शन न लिया गया तो वह अपना संघर्ष शुरू करेंगे।