कपूरथलाः जिला कपूरथला के गांव धूड़ियावाल में बीती रात पंचायती चुनावी प्रचार को लेकर आपसी गट बाजी के चलते तीखी टकराव होने का गंभीर मामला सामने आया है। जहां गांव वासी इकट्ठे हो गए। मामले की जानकारी देते हुए एनआरआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान दूसरे पक्ष ने देर रात उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष को वह समझाकर वहां से निकल गए। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने लड़ाई की योजना के तहत उन्हें रोका था। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष द्वारा उनके खिलाफ पुलिस को झूठी शिकायत दी जा रही है।
एनआरआई का आरोप है कि आप पार्टी से गुरचरण सिंह, सरपंच रणजीत सिंह सहित अन्य लोग गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने चुनाव कमिशन और प्रशासन से शांतमयी ढंग में चुनाव करवाने की अपील की है। एनआरआई ने कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने सरबजीत कौर को समर्थन दिया था और उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वह कुलजीत कौर को समर्थन दे रहे है। एनआरआई ने कहा कि दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में उनके सहित 15 लोगों पर लड़ाई-झगड़े करने का कहा गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि अब वह भी इस मामले में को लेकर शिकायत देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती अनंसर नहीं चाहते कि गांव का विकास हो। एनआरआई ने कहा कि वह गांव में स्टेडियम सहित अन्य चीजे बनाने के लिए सरकार से फंड लेकर उन्हें बनाने की योजना है। एनआरआई ने कहा कि इस विकास कार्यों के लिए एनआरआई भाईयों के सहयोग से बच्चों के लिए स्टेडियम और छप्पड़ के अधूरे कामों पूरा करना चाहते है।
बलजीत कौर ने कहा कि पार्टी से उठकर पिछले सरपंच द्वारा बढियां से विकास किया गया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार से छप्पड़ का चुनाव ही अधूरा रह गया है, लेकिन बाकी विकास हो चुका है। उन्होंने कहा कि पार्टी से उठकर गांव का विकास करने वाले को वह समर्थन देंगे। इस दौरान बलजीत कौर ने कुलजीत कौर को समर्थन देगी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कुलजीत कौर ने गांव का माहौल तनावपूर्ण होने पर कहा कि कुछ लोग वह सरपंच नहीं बनने देना चाहते। जिसके चलते शरारती अनंसरों द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है शांतिमय ढंग से चुनाव करवाए जाए।