
बठिंडाः पंजाब में कभी ठंड तो कभी गर्मी ने बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। सुबह जहां, तेज धूप परेशान करती है तो वहीं शाम को तेज हवाएं चलने से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इसी के चलते बठिंडा के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या में 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि हुई है। बठिंडा के सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बठिंडा में पिछले एक सप्ताह से मौसम लगातार बदल रहा है, कभी गर्मी तो कभी ठंड हो जाती है, जिसके चलते बच्चे और बुजुर्ग अधिक बीमार हो रहे हैं।
सरकारी अस्पताल बठिंडा के डॉ. रविकांत ने बताया कि लोगों में वायरल बीमारियां फैल रही हैं। खांसी, गले में खराश, दस्त, उल्टी और दस्त के मामले ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकारी अस्पतालों में इसका अच्छा इलाज होता है। वहीं इस तरह का सारा इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ्त है। उन्होंने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में खास तौर पर सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वायरल खांसी से बचने के लिए, अच्छी स्वच्छता का अभ्यास करें और खूब तरल पदार्थ पिएं। वायरल खांसी के घरेलू उपायों में तुलसी, अदरक, मुलेठी, अजवायन, और भाप लेना शामिल हैं। वहीं बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें।