बठिंडाः जिले में धरने पर बैठे किसानों की पुलिस के साथ झड़प के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदगढ़ थाने में किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, बठिंडा में धान की फसल की खरीद न किए जाने के विरोध में सोमवार देर शाम को किसानों ने अनाज मंडी में आए फसल खरीद इंस्पेक्टर को घेर लिया था।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसानों पर लाठीचार्ज करके कई किसानों को जख्मी कर दिया था। इसी दौरान किसानों ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया था कि किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी की बुरी तरह से तोड़फोड़ की और एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर किसानों ने उसे घायल कर दिया था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसानों पर केस दर्ज कर लिया है।
इस मामले में नंदगढ़ थाने में इंस्पेक्टर पनग्रेन राजवीर सिंह के ब्यानों के आधार पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता जगसीर सिंह झुंबा, किसान राम सिंह, किसान गोरा सिंह, किसान अजीपाल सिंह और 30 से 40 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।