आरोपियों ने कार की नकली चाबी बनवाकर पैसे किए थे चोरी, जांच में पकड़े गए
लुधियानाः दो दिन पहले विश्वकर्मा चौक नजदीक एक स्विफ्ट कार से 14 लाख चोरी हो गए थे। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने चोरी हुए पैसे बरामद कर लिए। वहीं पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने नकली चाबी बनवाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान अंकुश कुमार, लविश वर्मा, अकाश जेतली और वरूण वशिष्ठ के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से चोरी किया लैपटाप बरामद करने में जुटी है।
ADCP देव सिंह ने कहा कि 21 नवंबर सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि यशिक सिंगला नाम का प्लास्टिक पालीबेग कारोबारी अपने दोस्त अंकुश के साथ कार में 14 लाख 20 हजार रुपए बैंक में जमा करवाने आया था। पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस को अंकुश पर उसी दिन शक हो गया था। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यशिक सिंगला ने वारदात से एक दिन पहले ही अंकुश को बताया था कि उसने बैंक में करीब 14 लाख रुपए जमा करवाने है वह उसके साथ बैंक में चले।
अंकुश ने अपने तीन साथी जिसमें लविश, अकाश जेतली और वरूण वशिष्ठ के साथ प्लानिंग करके स्विफ्ट कार की पहले से ही नकली चाबी बनवाई थी। अंकुश ने अपने दोस्तों से कह दिया था कि जब वह बैंक के अंदर यशिक के साथ जाए तो वह पीछे से गाड़ी खोल कर पैसों वाला बैग निकाल ले।
अंकुश यशिक को सिगरेट पिलाने के बहाने कार से दूर ले गया। जिसके बाद अकाश और वरूण ने गाड़ी खोल कर 14 लाख 20 हजार रुपए चुराए। पुलिस ने अंकुश और लविश से रुपए बरामद किए है। बदमाशों ने अकाश और वरुण को 50-50 हजार रुपए इस वारदात को अंजाम देने के बाद देने थे।
करीब 2 महीने पहले से अंकुश ने चोरी की वारदात करने की योजना बनाई हुई थी। बदमाशों ने दुगरी इलाके से नकली चाबी बनवाई है। पुलिस चाबी बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश में है।