
लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में रात के समय हुड़दंगबाज युवक सरेआम तेज रफ्तार गाड़ियां सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। सड़क पर जा रहे कार चालकों को ये हुड़दंगबाज कार रेसिंग करने का चैलेंज देते है, यदि दूसरे कार चालक उनका चैलेंज नहीं कबूल करता तो उसकी कार के आगे गाड़ी लगाकर ब्रेक या साइड मारकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। जनकपुरी निवासी ने इस घटना की वीडियो भी अपनी कार में रिकार्ड की जिसमें कार सवार युवक उसे रेसिंग करने का चैलेंज करके उसकी गाड़ी के बराबर गाड़ी लगाते नजर आते हैं। कार चालक जब उनकी बात नहीं मानता तो गाड़ी में बैठे युवक उसे गंदे इशारे करते हैं।
Punjab News: कार सवार नाबालिगों की Highway पर हुल्लड़बाजी, राहगीरों को किए गंदे इशारे, देखें वीडियो#Punjab #Ludhiana #Car #stunt #Racing #night pic.twitter.com/crFbQMRaCx
— Encounter India (@Encounter_India) March 5, 2025
जानकारी देते हुए मोबाइल कारोबारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ माडल टाउन की तरफ से गाड़ी में आ रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बलेनो कार जिसमें कुछ नाबालिग किशोर बैठे थे, उनकी गाड़ी के आगे-पीछे कार लगाने लगे। अचानक से उन युवकों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और साइड मारने लगे। वह उसे रेस लगाने का चैलेंज कर रहे थे।
हरमिंदर के मुताबिक उसने अपनी कार का आटोमेटिक कैमरा स्टार्ट किया और हुड़दंगबाज कार सवारों की पूरी वीडियो रिकॉर्ड कर ली। हरमिंदर ने कहा कि वह अपनी कार को बचाने के लिए एलीवेटिड पुल पर आ गया लेकिन बलेनो कार सवारों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वह युवक करीब 90 से 100 की स्पीड पर पुल पर ड्राइव करने लगे। किसी तरह उसने अपनी कार वेरका मिल्क प्लांट के तरफ घुमाई। इतने में वह किशोर कार लेकर उसके बराबर आए और पुल से नीचे उतरते समय उसे कार की विंडो से गंदे इशारे करने लगे।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारियों से मांग है कि रात के समय एलीवेटिड पुल और बस स्टेंड की तरफ से जाने वाले पुल पर ट्रैफिक पुलिस का नाका लगवाया जाए और सड़कों पर रेस करने वालों पर पुलिस बनती कार्रवाई करे।