
गुरदासपुरः शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 बहने जख्मी हुई है। जानकारी अनुसार दीनानगर के गांव दोआबा से एक लड़की की शादी घरोटा मोड़ पर पड़ते आनंद पैलेस में रखी गई थी।
शाम को जब विवाह संपन्न हुआ तो लड़की के मामे का बेटा वासी अवांखा जो कि अपनी तीन बहनों के साथ कार में सवार होकर गांव दोआबा वापस आ रहा था। अचानक कार बेकाबू होकर गांव डीडा के पास पलट गई। जिसमें सवार लड़के की मौत हो गई। जबकि एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि 2 का गुरदासपुर के अस्पताल में इलाज अधीन है। फिलहाल पुलिस हादसे का कारणों का पता लगा रही है।
